बातचीत के जरिए शांति और प्रगति में ध्यान लगाए भारत : बाजवा

Wednesday, Nov 21, 2018 - 09:58 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि उनकी सेना कड़े से कड़े मुकाबले और देश की रक्षा के लिये तैयार है और भारत अपना ध्यान बातचीत के जरिए ‘‘शांति और प्रगति’’ पर लगाए। 

पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार सैन्य प्रमुख ने एक महीने के अंदर दूसरी बार नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा किया और सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ‘‘हाल में भारत की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन और उनके सैन्य नेतृत्व द्वारा भड़काऊ बयानबाजी में इजाफा हुआ है’’। 

जनरल बाजवा ने कहा, ‘‘हम पेशेवर हैं और हमारी सेना किसी भी परिस्थिति से निपटने तथा अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। यह बेहतर होगा अगर उन्हें इसका एहसास हो जाये और वे अपना पूरा ध्यान बातचीत के जरिए शांति एवं प्रगति में लगाएं।’’ उन्हें एलओसी के पास के हालात, संघर्ष विराम उल्लंघनों और पाकिस्तानी सेना की जवाबी कार्रवाई के बारे में भी बताया गया। 25 अक्टूबर को जनरल बाजवा ने एलओसी पर सरपीर और पांडू सेक्टरों का दौरा किया तथा पाकिस्तानी सैनिकों से बातचीत की। 

Pardeep

Advertising