भारत-चीन संबंध तनावपूर्ण, पुनर्वालोकन की जरूरत: मेनन

Wednesday, Oct 12, 2016 - 02:11 PM (IST)


वाशिंगटन:  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा से पहले पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा है कि भारत और चीन के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं और उन पर  पुनर्वालोकन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 1988 में की गई  व्यवस्था अब 'प्रभावी' नहीं रह गई है।

मेनन ने कहा, "भारत और चीन के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं, आप इसे देख भी सकते हैं। मजूद अजहर के मामले पर हो या एनएसजी का मुद्दा (परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह).. मुझे इस पर ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है। दोनों के रिश्तों में तनाव है।" मेनन ने कहा कि ये वो संकेत हैं जो रिश्तों की कहानी बयां करते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच पर्याप्त तौर पर सामरिक वार्ता नहीं हो रही है।

इसी सप्ताह के अंत में गोवा में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आ रहे हैं। पूर्व विदेश सचिव मेनन ने कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को लेकर निराशावादी नहीं है


Advertising