भारत और अमरीका के रक्षा अधिकारियों ने साझे सुरक्षा हितों पर की चर्चा

Thursday, Nov 26, 2015 - 01:45 PM (IST)

वाशिंगटन :रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर की पहली अमरीकी यात्रा की नींव तैयार करने के लिए शीर्ष भारतीय एवं अमरीकी रक्षा अधिकारियों ने साझे क्षेत्रीय सुरक्षा हितों और संबंधों को प्रगाढ़ करने के नए अवसरों पर चर्चा की।यह वार्ता एेसे समय पर की गई है, जब पार्रिकर पहली बार अगले महीने अमरीका आएंगे।अमरीकी विदेश उपमंत्री एवं रक्षा नीति की प्रभारी क्रिस्टीन वोरमुथ और भारत के रक्षा सचिव जी मोहन कुमार ने 14वीं अमरीका-भारत रक्षा नीति समूह ( डीपीजी) की इस बैठक की सह अध्यक्षता की।

यहां 18 नवंबर को पेंटागन में आयोजित की गई बैठक वार्षिक, वरिष्ठ स्तर की रक्षा वार्ता थी और यह द्विपक्षीय सामरिक रक्षा संबंधों को निर्देशित करने की प्राथमिक प्रक्रिया थी। एक वरिष्ठ अमरीकी रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘ दोनों पक्षों ने साझे क्षेत्रीय रक्षा हितों, रक्षा संबंधों में नए अवसरों और सैन्य संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।’’ यह बैठक दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय दावों पर बढते तनाव की पृष्ठभूमि में हुई। इन क्षेत्रों में चीन के कृत्रिम द्वीप विकसित करने के बाद से उसके और अमरीका के बीच वाक्युद्ध शुरू हो गया है। इन क्षेत्रों पर कई अन्य दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों ने भी दावे किए हैं।  

Advertising