ट्रंप और मोदी की पहली मुलाकात को लेकर हैं उत्सुक: अमरीका

Friday, Jun 23, 2017 - 10:45 AM (IST)

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अगले सप्ताह होने वाली मुलाकात से पहले ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि अमरीका भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर आशान्वित है।

दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जून को अमरीका पहुंचेंगे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे । लेकिन मोदी के दौरे से पहले ही अमरीका मोदी के स्वागत में जुट गया है। इस यात्रा के दौरान अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मोदी की पहली बैठक होगी। 


अमरीका और भारत के बीच संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर आशान्वित
अमरीकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने संवाददाताओं से कहा,हम अमरीका और भारत के बीच संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर आशान्वित हैं। उन्होंने कहा, हमारे बीच परस्पर सहयोग के कई क्षेत्र हैं, आतंकवाद से मुकाबला है, दोनों देशों के लोगों के बीच का संबंध मजबूत है, इसलिए हम इस दौरे को लेकर उत्सुक हैं। मोदी और ट्रंप सोमवार को व्हाइट हाऊस में मिलने वाले हैं । दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी । पिछले साल नवंबर में ट्रंप के अमरीका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद दोनों नेताओं ने फोन पर बात की थी । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद भी ट्रंप ने मोदी को फोन कर बधाई दी थी।

बता दें कि मोदी के दौरे से पहले अमरीका ने भारत को 22 गार्जियन ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दे दी है। यह ऐसी पहली डील है जो अमरीका ने किसी गैर नाटो सदस्य देश के साथ की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से पहले इस सौदे को द्विपक्षीय संबंधों की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।  

Advertising