भारत और पाक बातचीत के जरिए हल करें कश्मीर का मुद्दा : संरा प्रमुख

Friday, Jul 14, 2017 - 06:27 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान से बातचीत के जरिए कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण हल निकालने की जरूरत को दोहराया है।  


संरा प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक का यह बयान यह पूछे जाने पर आया है कि क्या संयुक्त राष्ट्र प्रमुख क्षेत्र की स्थिति पर ध्यान दे रहे हैं या हम इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कोई बड़ा हादसा होने पर गुतारेस कोई कदम उठाएंगे।  


प्रवक्ता ने कल यहा मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, हम पक्षों से बातचीत और सहयोग के जरिए शांतिपूर्ण हल निकाने की जरूरत को दोहराते हैं। उन्होंने कहा, ध्यान देने के मामले में मुझे लगता है कि महासचिव ने प्रेस कान्फ्रेंस में इस प्रश्न का जवाब अपने शब्द में दे दिया है।  दुजारिक गुतारेस के मुख्यालय में पहले प्रेस कांफ्रेंस का हवाला दे रहे थे जब उनसे पूछा गया था कि क्या वह कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का प्रयास कर रहे हैं। उस वक्त संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा था,आपको क्या लगता है कि मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से तीन बार और भारत के प्रधानमंत्री से दो बार मुलाकात क्यों की थी। 

Advertising