इजरायल के कारण भारत ने बढ़ाई इस देश से दूरी

Tuesday, Jul 04, 2017 - 11:29 AM (IST)

यरूशेलमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से इजरायल दौरे पर हैं। बेशक इजरायल का अपना इतिहास रहा है, लेकिन इजरायल को लेकर जो सबसे बड़ा मुद्दा है फिलिस्तीन के बीच रिश्तों का।  दोनों देशों के बीच में गाजा पट्टी को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चलता आ रहा है,यही कारण है कि भारत ने भी फिलिस्तीन से कुछ समय के लिए दूरी बना ली है।

गाजा पट्टी एक छोटे सा फिलिस्तीनी क्षेत्र है, यह मिस्र और इसरायल के मध्य भूमध्यसागरीय तट पर स्थित है। फिलिस्तीन अरबी और बहुसंख्य मुस्लिम बहुल इलाका है।इस पर 'हमास' द्वारा शासन किया जाता है जो इजरायल विरोधी आतंकवादी समूह है क्योंकि फिलिस्तीन और कई अन्य मुस्लिम देश इजरायल को यहूदी राज्य के रुप में मानने से इंकार करते हैं।
  

Advertising