स्वतंत्र प्रेस लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ : पोम्पियो

Thursday, May 03, 2018 - 09:35 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के नए विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने गुरुवार को कहा कि स्वतंत्र प्रेस लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है। साथ ही, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ट्रंप प्रशासन प्रेस की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने और उसका संरक्षण करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

सीआईए के पूर्व निदेशक पोम्पियो ने रेक्स टिलरसन की जगह बुधवार को अमेरिका के 70 वें विदेश मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिलरसन को मार्च में बर्खास्त कर दिया था। पोम्पियो (54) ने कहा, ‘‘ विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर हम स्वतंत्र प्रेस को बढ़ावा देने और उसका संरक्षण करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। ’’ 

काबुल में सोमवार को दोहरे आत्मघाती बम विस्फोटों में 10 पत्रकारों के मारे जाने के बाद पोम्पियो की यह टिप्पणी आई है। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रेस की स्वतंत्रता की अहमियत के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए तीन मई को‘ विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस ’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी।      

Pardeep

Advertising