पाकिस्तान में निर्दलीय उम्मीदवार पर हमला, बाल-बाल बचे

Saturday, Jul 14, 2018 - 04:35 PM (IST)

पेशावरः उत्तर - पश्चिम पाकिस्तान में एक निर्दलीय उम्मीदवार की हत्या की आज कोशिश की गई लेकिन वह बाल - बाल बच गए। एक दिन पहले ही देश में चुनावी रैली के दौरान हुए हमले में 135 लोगों की जान चली गई थी। 

पुलिस ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मारवात जिले के पीके 93 संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार मलिक रियाज पर विरोधी मुत्ताहिदा मजलिस - ए - अमल (एमएमए) के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर गोलीबारी की। वह चुनावी काफिले का नेतृत्व कर रहे थे तभी उन पर गोलीबारी हुई। पुलिस ने कहा कि हमले में रियाज बाल - बाल बच गए और वह सुरक्षित हैं।उन्होंने कहा कि एमएमए उम्मीदवार मलिक अनवर हयात सहित आरोपियों के खिलाफ असमतुल्ला शहीद थाने में मामला दर्ज किया गया है।       
    

Isha

Advertising