मिस्र में तीन महीने के लिए बढ़ी आपातकाल अवधि

Thursday, Jul 11, 2019 - 09:43 PM (IST)

काहिरा: अरब देशों के समक्ष सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर मिस्र की संसद ने गुरुवार को पहले से लागू आपात को तीन महीने के लिए बढ़ाने की मंजूरी मिल गई। सरकारी न्यूज एजेंसी मीना ने यह जानकारी दी है। उसके अनुसार 25 जुलाई से आपातकाल को तीन महीने के लिए बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति के आदेश को संसद ने पास कर दिया। राष्ट्रपति के आदेश के तहत सैन्य और पुलिसकर्मियों को आतंकवाद का सामना करने और देश में सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। 

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसि ने पहली बार अप्रैल 2017 में उत्तरी प्रांत गर्बिया तथा एलेक्जेंड्रिया में स्थित दो चर्चों में बम धमाकों के बाद तीन महीने के लिए देशभर में आपातकाल लागू किया था। इस घटना में कम से कम 47 लोग मारे गए थे तथा अन्य 120 घायल हुए थे।

shukdev

Advertising