मॉरिशस में विश्व हिंदी सचिवालय इमारत का उद्घाटन

Tuesday, Mar 13, 2018 - 09:32 PM (IST)

पोर्ट लुई: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को मॉरिशस में अपने दौरे के तीसरे दिन विश्व हिंदी सचिवालय इमारत का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने विश्व हिंदी सचिवालय का लोगो व अर्ली डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम लॉन्च करने के साथ ही एक सामाजिक आवास परियोजना और भारतीय मदद से बने ईएनटी के एक बड़े अस्पताल की आधारशिला रखी।

शाम में राष्ट्रपति ने भारतीय उच्चायुक्त द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एकए एक स्वागत समारोह हिस्सा लिया। दो राष्ट्रों के राजकीय दौरे के अंतिम चरण के लिए बुधवार को मैडागास्कर रवाना होंगे। मैडागास्कर जाने वाले कोविंद पहले भारतीय राष्ट्रपति होंगे।

Advertising