पिछले पांच वर्षों में आतंकवाद के कारण 8,500 से अधिक लोगों की गई जान

Saturday, Nov 28, 2015 - 04:51 PM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में आतंकवाद के कारण पिछले पांच वर्षों में 8,500 से अधिक असैनिक लोगों और सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु हो गई। गृह मंत्रालय ने कल प्रश्न काल के दौरान नेशनल असेंबली में यह आंकड़ा साझा किया । आंकड़े के अनुसार इस अवधि के दौरान आतंकवाद के चलते कुल 5,532 असैनिक लोगों की जान गई और 10,195 लोग घायल हुए । इसी अवधि में 3,157 सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु हुई और 5,988 कर्मी घायल हुए ।

फेडरली एडमिनिस्ट्रेटेड ट्राइबल एरिया (फाटा) में सबसे अधिक 1,487 सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु हुई और 2,224 कर्मी घायल हुए । इसी अवधि में इस क्षेत्र में 1,470 असैनिक लोगों की मौत हुई और 2,761 लोगों को चोटें आई । पिछले पांच वर्षाें में कुल 3,759 आतंकवादी मारे गए। फाटा में 2,530, पंजाब में 90, सिंध में 342, खैबर पख्तूनख्वा में 351, बलूचिस्तान में 435, इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र में सात, पाक अधिकृत कश्मीर में तीन और गिलगित-बाल्टिस्तान में एक आतंकवादी मारे गए ।

इस दौरान कुल 173 आतंकवादियों को मृत्युदंड की सजा सुनायी गई । पाकिस्तान के अनुसार 9 सितंबर 2001 को अमरीका में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवाद को लेकर शुरू हुई लड़ाई में अब तक 55,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई । वहीं इसके चलते देश की अर्थव्यवस्था को 100 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ। 

Advertising