अलेप्पो की लड़ाई से 50 हजार लोगों के घर हुए तबाह (Pics)

Thursday, Feb 11, 2016 - 12:23 PM (IST)

रक्का:सीरिया के अलेप्पो प्रांत में लड़ाई के कारण तकरीबन 50 हज़ार लोगों के घर तबाह हो चुके हैं और वह दूसरे स्थानों पर जा चुके हैं । यह जानकारी रेड क्रॉस ने दी है। रेड क्रॉस के मुताबिक अलेप्पो के हालात तेज़ी के साथ बिगड़ रहे हैं, वहां भोजन और पानी की स्पलाई भी बंद कर दी गई है। 

अलेप्पो में विरोधियों का कब्ज़ा है और सरकार इस क्षेत्र को वापस लेने के लिए इस की घेराबंदी कर रही है । तकरीबन 30 हज़ार लोग तुर्की की सीमा के पास फंसे हुए हैं । तुर्की उन के लिए सीमा के दरवाज़े खोल नहीं रहा और यह लोग खुले आसमान के नीचे रात गुज़ारने के लिए मज़बूर हैं। सीरिया में रेड क्रॉस के प्रमुख मैरिएन गैसर के मुताबिक यहां का तापमान काफी कम है। भोजन और पानी की आपूर्ति और सिर पर छत न होने के कारण इन लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं । 

Advertising