पाक में 7 दशक बाद खुले इस गुरुद्वारे के दरवाजे

Wednesday, Nov 16, 2016 - 01:21 PM (IST)

इस्लामाबाद : गुरु नानक देव जी के 548वें जन्मदिन के मौके पर पाकिस्तान में भारत से गए हजारों सिख यात्रियों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारा के दर्शन किए लेकिन कुछ खुशनसीब सिख यात्री एेसे भी थे जिन्हें ननकाना साहिब में 70 साल बाद खोले एक ऐतिहासिक गुरुद्वारे के दर्शन करने का भी मौका मिला। 

जीं हां गुरु नानक देव की जयंती पर इस बार पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब में ऐतिहासिक गुरुद्वारा ग्यारा साहिब के दरवाजे 70 साल बाद संगत के लिए खोल दिए गए। इसी गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी के  बचपन की बाणी का प्रचार हुआ था व गुरुद्वारा  प्रबंधक कमेटियां इसको खुलवाने के लिए प्रयासरत थीं।  

गुरु नानक देव की जयंती पर भारत से पाक गए सिख यात्रियों में से ज्यादातर को इस बारे में जानकारी नहीं थी इसलिए वे इसके दर्शनों से वंचित रह गए । भारत से पंजाब के जिला फिरोजपुर से गए सिख यात्री स्वर्ण सिंह ने बताया कि दशकों बाद खुले इस गुरुद्वारे के दर्शन करके खुद को धन्य मान रहे हैं। पंजाब से ही गई महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि इस गुरुद्वारा के खुलने की खुशी को वे शब्दों में बयान नहीं कर सकतीं। 

Advertising