चीन में अगले 3 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी

Sunday, Jun 05, 2016 - 11:17 AM (IST)

बीजिंग: चीन के मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में देश के दक्षिण पश्चिम क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए आधिकारियों से मौसम पर बारीक नजर रखने और किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है । दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन बेसिन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के अंदर 130 मिमि तक बारिश हो सकती है ।

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने कहा कि बारिश मंगलवार और बुधवार को भी जारी रहेगी । साथ ही मे सिचुआन, युन्नान प्रांतों के कई हिस्सों के साथ ही साथ तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है । सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि अगले 24 घंटे या इससे ज्यादा वक्त में हेबेई, हेनान, शानडॉन्ग, गुआंशी, गुआंगडॉन्ग और फजिआन प्रांतों के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है या तूफान आ सकता है । एनएमसी ने आगाह किया है कि स्थानीय सरकारों को एहतियाती उपाय करने चाहिए और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहना चाहिए। 

Advertising