पिछले कई दशकों में पहली बार चीन में जबर्दस्त ठंड, आेरेंज अलर्ट जारी (Pics)

Sunday, Jan 24, 2016 - 11:13 AM (IST)

बीजिंग:चीन में पिछली कई सदियों में आज सबसे भयंकर ठंड पड़ी तथा देश के कुछ हिस्सों में कई सालों में पहली बार हिमपात भी हुआ , जिससे प्रशासन को आेरेंज अलर्ट दूसरा सबसे अधिक ठंड संबंधी अलर्ट जारी करना पड़ा ।  जानकारी के अनुसार बीजिंग मौसम केंद्र ने बताया कि शहर में पारा शून्य से 16 डिग्री सेल्सियस नीचे तक लुढ़क गया जो 30 सालों में सबसे कम न्यूनतम तापमान है । कल भी एेसा ही रहने की संभावना है । कल न्यूनतम तापमान शून्य से 10 नीचे था ।

नेशनल मेटेरियोलोजिकल सेंटर (एनएमसी) के अनुसार देश के उत्तर पश्चिम, उत्तरी हिस्से और पूर्वी गुआंगडोंग प्रांत के हुआंगहुई इलाकेे में तापमान में 6-10 डिग्री तक गिरावट आई । सेंटर ने मौसम संबंधी चेतावनी येलो से बढ़ाकर आेरेंज कर दी है । चीन में खराब मौसम के लिए चर्तुस्तरीय मौसम चेतावनी प्रणाली है । रेड सबसे अधिक गंभीर है और उसके बार आेरेंज, येलो और ब्लू का नंबर आता है ।  एनएमसी के मुताबिक यांगत्ज नदी के उत्तर में सभी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है । पूर्वी सिचुयान प्रांत एवं चोंगपिंग उसका अपवाद है । देश सदी के सबसे ठंड सप्ताहांत से गुजर रहा है। कई दशकों में पहली बार इतनी भयंकर सर्दी पड़ रही है। 

Advertising