आस्ट्रेलिया में समलैंगिक विवाह कानून के पक्ष में सड़क पर उतरे हजारों लोग

Saturday, Jun 25, 2016 - 03:45 PM (IST)

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के हजारों लोगों ने समलैंगिक विवाह कानून की मांग को लेकर कल प्रदर्शन किया और कहा कि 2 जुलाई के संसद चुनावों में चाहे जिस किसी पार्टी की जीत हो उसे समलैंगिक विवाह का कानून बनाने के लिए नई संसद में विधेयक पेश करके उसे पारित कराना चाहिए । 

आस्ट्रेलिया के कंजरवेटिव प्रधानमंत्री मलकोम टर्नबुल समलैंगिक विवाद के समर्थक हैं और उन्होंने 2016 के चुनाव में इस मुद्दे को लेकर मतदाताओं से वोट देने की अपील भी की है । विपक्षी लेबर पार्टी भी चुनाव जीतने पर 100 दिन के भीतर विधेयक पेश करने का वादा कर रहा है। रायशुमारी के अनुसार दो जुलाई के चुनाव में कंजरवेटिव तथा लेबर के बीच कांटे की टक्कर है । समलैंगिक विवाह की मांग को लेकर सिडनी ,मेलबर्न, ब्रिसबने तथा पर्थ में प्रदर्शन किए गए । समलैंगिक विवाह कानून बनाने में विलंब को लेकर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर आस्ट्रेलिया की आलोचना होती रही है । 

Advertising