संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग नहीं लेंगे इमरान

Wednesday, Aug 29, 2018 - 03:59 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश की खस्ता माली हालत पर ध्यान केंद्रित करने के कारण 18 सितम्बर से शुरू होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल नहीं होंगे। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी महासभा के 73 वें सत्र में शामिल होने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

कुरैशी ने मंगलवार शाम संवाददाताओं से कहा, नहीं, प्रधानमंत्री नहीं जा रहे हैं। मैं पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करुंगा।‘‘ गौरतलब है कि पाकिस्तान में इन दिनों एक बहस चल रही है कि खान संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने जायेंगे या देश के आर्थिक हालात को ध्यान में रखते हुए मितव्ययिता के अपने अभियान को देश में ही रहकर जारी रखेंगे।  कुरैशी ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री सोचते हैं कि देश के वर्तमान हालात पर इस समय खास ध्यान दिये जाने की जरूरत है।  

Isha

Advertising