कोरोना को दरकिनार कर इमरान ने अफगानिस्तान सीमा खोलने का दिया आदेश

Saturday, Mar 21, 2020 - 02:26 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्षेत्र में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अफगानिस्तान के साथ लगी पाकिस्तानी सीमा खोलने का आदेश दिया है। इमरान खान ने ट्विटर पर कहा, ‘‘वैश्विक महामारी के बावजूद हम अपने अफगान भाइयों और बहनों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

 

उन्होंने कहा, ‘‘संकट के समय में, हम अफगानिस्तान के साथ सहयोग बनाये रखने के लिए द्दढ़ हैं।'' उन्होंने कंधार में चमन और स्पिन बोल्डक के बीच की सीमा को खोलने के निर्देश दिए और अधिकारियों को पाकिस्तानी ट्रकों को अफगानिस्तान की सीमा में जाने देने का निर्देश दिया।''

 

गौरतलब है कि शुक्रवार तक पाकिस्तान में कोरोना के 461 मामले सामने आये थे और कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी थी। अफगानिस्तान में कोरोना के 24 मामले सामने आए हैं। 

 

Tanuja

Advertising