भारतीय कैदी के मामले पर विचार करेंगे: इमरान खान

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 10:13 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को आश्वासन दिया कि वह 33 वर्षीय भारतीय कैदी के मामले पर विचार करेंगे। यह भारतीय नागरिक कथित रूप से ऑनलाइन मित्र बनी एक लड़की से मिलने के लिए अफगानिस्तान के रास्ते अवैध तरीके से पाकिस्तान में घुसा था। फिलहाल वह जेल में बंद है।
PunjabKesari
मुंबई निवासी हामिद निहाल अंसारी को पाकिस्तान में 2012 में गिरफ्तार किया गया। वह फिलहाल पेशावर केन्द्रीय कारागार में बंद है। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अंसारी को फर्जी पाकिस्तानी पहचान पत्र रखने को लेकर तीन साल कारावास की सजा सुनाई थी।
PunjabKesari
अंसारी के बारे में सवाल करने पर खान ने भारतीय पत्रकारों के एक समूह से कहा, ‘‘मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है... हम अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।’’ पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी ने अंसारी पर ‘हमजा’ के नाम का फर्जी पहचानपत्र रखने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि अंसारी बिना किसी दस्तावेज के अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान आया था।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News