सीरिया पर तुर्की के नरसंहार का इमरान खान ने किया सम​र्थन

Friday, Oct 11, 2019 - 10:00 PM (IST)

बेरूत: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सीरिया पर तुर्की के हमले का असाधारण तरीके से समर्थन किया है। तुर्की की इस हफ्ते सीरिया में की गई कार्रवाई से पहले ही हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं। पाकिस्तान सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने ‘समर्थन और एकजुटता' प्रकट करने के लिए तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन को फोन किया। 

बयान के मुताबिक खान ने एर्दोआन से कहा कि पाकिस्तान आंतकवाद पर तुर्की की चिंताओं, खतरे और चुनौतियों को समझता है जिसमें हाल के वर्षों में 40,000 लोगों की मौत हुई है। खान ने कहा कि वे प्रार्थना करते हैं,‘ तुर्की ने सीरिया में सुरक्षा, क्षेत्रीय स्थिरता और शांतिपूर्ण समाधान खोजने की जो कोशिश की है वह पूरी तरह से सफल हो।'बता दें कि इस महीने के अंत में एर्दोआन का पाकिस्तान दौरा प्रस्तावित है।

shukdev

Advertising