पाकिस्तान: इमरान सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर फ्री इंटरनेट सर्विस की बंद

Monday, Jan 04, 2021 - 01:24 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान  में नवाज शरीफ सरकार द्वारा  2017 में  जोरशोर के साथ शुरू की गई वाईफाई परियोजना  को इमरान खान सरकार ने बंद कर दिया है। यह वाईफाई परियोजना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में  भारी वार्षिक नुकसान के बाद बंद की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  इस परियोजना में सालाना 195 मिलियन डॉलर की लागत आ रही थी, जिससे प्रांतीय खजाने को भारी नुकसान हो रहा था।

 
पंजाब इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बोर्ड (PITB) पिछले कई वर्षों से सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त इंटरनेट सेवा प्रदान कर रहा था इसके साथ ही लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी में 200 से अधिक वाईफाई हॉटस्पॉट की सुविधा प्रदान करने के लिए नई परियोजना शुरू की गई थी। जनवरी 2019 में पाकिस्तान दूरसंचार कंपनी लिमिटेड (PTCL) को बकाया भुगतान न करने के कारण इस वाईफाई परियोजना को निलंबित कर दिया गया था।

 

हालांकि  बाद में सार्वजनिक विरोध के बाद सेवा को बहाल कर दिया गया।  द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि इस परियोजना के बंद होने से बड़ी संख्या में छात्रों और प्रांत के अन्य आम नागरिक प्रभावित हो रहे हैं। 

Tanuja

Advertising