इमरान खान ने भारत के खिलाफ की ये नापाक बात

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 01:14 PM (IST)

इस्लामाबाद : इमरान खान ने दावा किया है कि भारत पाकिस्तान को तोडऩा चाहता है। क्रिकेट के मैदान से राजनीति में कूदे खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष ने क्वेटा रवाना होने पहले यहां मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा, 'भारत में एक नया सिद्धांत गढ़ा गया है जिसका लक्ष्य पाकिस्तान को तोडऩा है क्योंकि भारत हमारी सेना को पराजित करने में सक्षम नहीं है।'

क्वेटा में आइ.एस. आतंकवादियों ने एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया है। इमरान इसी सिलसिले में वहां गए हैं। इमरान ने कहा कि भारत हमारे देश में आंतरिक राजनीति सुधार आंदोलन को सफल नहीं होने देना चाहता है। पाकिस्तान को किसी सुधार के बगैर अव्यवस्था में फंसाए रखने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा, 'जब भी हम देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सुधार आंदोलन शुरू करना चाहते हैं तब इस तरह के आतंकवादी हमले होते हैं।'


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News