इमरान खान को झटका, शीर्ष सहयोगी ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के बाद पद छोड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 11:22 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संसदीय कार्य सलाहकार बाबर अवान ने अपने विरुद्ध भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसे इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार के लिए पहला झटका है। अपना पद छोड़ते हुए अवान ने ट्वीट किया, ‘संसदीय कार्य मंत्रालय से अपना इस्तीफा सौंपने के लिए प्रधानमंत्री आवास गया था। कानून का शासन मुझसे शुरू होता है। आपको धन्यवाद दिया।’

खान के करीबी के इस्तीफे के महज कुछ घंटे पहले राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने इस्लामाबाद में जवाबदेही अदालत में नंदीपुर परियोजना में देरी को लेकर अवान के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। जियो न्यूज के अनुसार रविवार को इस मामले में अवान से तीन घंटे के लिए पूछताछ हुई थी। केंद्र में 2008-2013 के दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की अगुवाई वाली शासन के दौरान इस परियोजना में देरी हुई थी और तब अवान कानून एवं न्याय मंत्री थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News