इमरान खान ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया को बधाई दी, पाकिस्तान आने का दिया न्योता

Wednesday, Nov 20, 2019 - 03:39 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को उनकी जीत पर बधाई दी और उन्हें पाकिस्तान का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनावों के रविवार को आए परिणाम में राजपक्षे ने जीत हासिल की है।

एक बयान के अनुसार खान ने कहा कि चुनाव परिणाम राजपक्षे के नेतृत्व पर श्रीलंकाई लोगों के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रीलंका और उसके लोग राष्ट्रपति गोटबाया के नेतृत्व में अधिक सफलता और समृद्धि हासिल करेंगे। बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका के द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा हुई।

 

Pardeep

Advertising