अवमानना मामले में इमरान ने चुनाव आयोग को दिया जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 01:43 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तानी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने अवमानना मामले में चुनाव आयोग के समक्ष अपना जवाब दाखिल किया है। द नेशन में मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ने कहा कि वह पहले खान द्वारा कल दायर किए गए जवाब का अध्ययन करेगी और इसके बाद 27 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त (सेवानिवृत्त न्यायाधीश) सरदार मोहम्मद रजा खान के नेतृत्व में आयोग की चार सदस्यीय खंडपीठ खान के विरुद्ध चल रहे अवमानना मामले की सुनवाई कर रहा है। खान ने अपने वकील के जरिए दाखिल जवाब में कहा कि मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूं और संस्थान की सर्वाेच्चता में यकीन रखता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News