इमरान ने 15 मंत्रियों और 5 सलाहकारों के नाम को दी मंजूरी

Sunday, Aug 19, 2018 - 12:16 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को 15 कैबिनेट मंत्रियों तथा पांच सलाहकारों के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के एक प्रवक्ता ने बताया कि नए मंत्री सोमवार को शपथ ग्रहण करेंगे। 

मंत्रिमंडल में शामिल सदस्यों में फरोग नसीम (कानून और न्याय), तारिक बशीर चीमा (राज्य और सीमाई क्षेत्र), शिरीन माजरी (मानवाधिकार), गुलाम सरवर खान (पेट्रोलियम), जुबैदा जलाल (रक्षा उत्पादन), फवाद अहमद (सूचना और प्रसारण) , परवेज खाट्टक (रक्षा), आमिर महमूद कियानी (स्वास्थ्य), शाह महमूद कुरैशी (विदेश मामलों), असद उमर (वित्त), शेख राशिद अहमद (रेलवे), फहमिदा मिर्जा (अंतर प्रांतीय समन्वय), खालिद मकबूल सिद्दीकी (आईटी), शाफाकत महमूद (शिक्षा) और नूर उल हक कादरी (धार्मिक मामलों) शामिल हैं। इनमें से कई राजनीति के पुराने चेहरे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांच सलाहकारों में मोहम्मद शहजाद, इशरत हुसैन, अब्दुल रज्जाक दाऊद, अमीन असलम और बाबर वान हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को देश के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर आज सुबह राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने शपथ दिलाई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री बने नवजोत सिंह सिद्धू, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जुबैर महमूद हयात और चीफ ऑफ एयर स्टाफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान भी इस समारोह में शामिल थे। खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी और पूर्व क्रिकेटरों वसीम अकरम और रमीज राजा ने भी इसमें भाग लिया।  

 

Pardeep

Advertising