आगामी लोकसभा चुनाव के बाद भारत के साथ वार्ता करना चाहते हैं इमरान

Tuesday, Oct 23, 2018 - 11:06 PM (IST)

रियाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ संबंधों को सुधारने की इच्छा जाहिर करते हुए मंगलवार को कहा कि वह भारत में आगामी लोकसभा चुनाव के बाद उसके साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाने का प्रयास करेंगे। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार खान ने यहां‘दावोस इन द डेजर्ट’सम्मेलन में कहा कि इससे पूर्व उनके द्वारा वार्ता को लेकर की गई पेशकश को भारत सरकार ने‘वोट हासिल करने के लिए पाकिस्तान विरोधी टिप्पणी’करके खारिज कर दिया। 

खान ने गत सितंबर में भारत के साथ वार्ता शुरू करने को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर बैठक का प्रस्ताव रखा था। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गत 21 सितंबर को दो विशेष पुलिस अधिकारियों और एक कांस्टेबल के अपहरण और हत्या की घटना के बाद भारत की ओर से बैठक को निरस्त कर दिया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों की हत्या,‘‘ खान के असली चेहरे और पाकिस्तान के गलत मंसूबे को दर्शाता है।‘’  

Pardeep

Advertising