IMF का महंगाई से पस्त पाकिस्तान को तगड़ा झटका, कहा-बिजली दरें और टैक्स बढ़ाओ

Saturday, Oct 09, 2021 - 04:10 PM (IST)

इस्लामाबादः आर्थिक मंदहाली व महंगाई की मार से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने  तगड़ा झटका दिया है।  IMF ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में इंकम टैक्स और बिजली शुल्क बढ़ाने की मांग की है। पाकिस्तानी मीडिया ARY न्यूज के मुताबिक  IMF अधिकारियों और पाकिस्तान के बीच 1 बिलियन अमरीकी डालर की ऋण किस्त जारी करने को लेकर हुई वर्चुअल मीटिंग में IMF ने पाकिस्तान की सरकार को कहा है कि वो पहले देश में बिजली की दरों को बढ़ाए।  रिपोर्ट के मुताबिक  IMF  ने कहा कि, "बिजली की दरों में 1.40 रुपए प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की जानी चाहिए।"

 

IMF ने पाकिस्तान की सरकार को सिर्फ बिजली बिल ही बढ़ाने के लिए नहीं कहा बल्कि देश में इंकम टैक्स, सेल्स टैक्स और रेगुलेटरी ड्यूटी कलेक्शन बढ़ाने के लिए कदम उठाने को कहा है। IMF व पाकिस्तना की फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने इस संदर्भ में तीन दिन वर्चुअल वार्ता की है। IMF द्वारा 1 बिलियन अमरीकी डालर की ऋण किस्त के लिए बातचीत चल रही है और यह यह बातचीत इस हफ्ते भी जारी रहने वाली है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) ने बताया कि  अगस्त में देश को विशेष आहरण अधिकार (SDR) आबंटन के हिस्से के रूप में IMF से 2.75 बिलियन अमरीकी डालर प्राप्त हुए हैं। बता दें कि  अफगानिस्तान में एक डॉलर की वैल्यू 171 पाकिस्तानी रुपए के बराबर हो चुकी है।  ऐसे में आप पाकिस्तान में महंगाई की क्या स्थिति हो सकती है, इसका अंदाजा  आसानी से  लगाया जा सकता।

Tanuja

Advertising