जनरल राहील शरीफ के नेतृत्व में आईएमसीटीसी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पाकिस्तान

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 10:15 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) राहील शरीफ के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ इस्लामी सैन्य गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल आतंक रोधी मुद्दों पर शीर्ष पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ वार्ता के लिए पहले दौरे पर आया है।
PunjabKesari
रियाद मुख्यालय वाले 41 राष्ट्रों के सैन्य गठबंधन के प्रमुख का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब सऊदी अरब के क्राउनप्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 17 फरवरी को पाकिस्तान के दौरे पर आ रहे हैं। सऊदी अरब ने 2017 में इस्लामिक सैन्य आतंक रोधी गठबंधन (आईएमसीटीसी) के प्रमुख के तौर पर जनरल राहील की सेवाएं ली थी। 

राहील शरीफ पाकिस्तान के सेना प्रमुख के पद से नवंबर 2016 में सेवानिवृत्त हो गए थे। जानकारी के अनुसार मुताबिक, रविवार को शिष्टमंडल को लेकर एक विशेष विमान संघीय राजधानी में नूर खान एयर बेस पहुंचा। सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया है कि दो दिवसीय दौरे के दौरान शिष्टमंडल देश के सैन्य और असैन्य नेतृत्व से बात करेगा।          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News