महिला ने गुर्दा दान कर बचाई Boss की जान, शुक्रिया के बजाए बॉस ने लिया Shocking एक्शन, ह्यूमन राइट्स कमीशन में पहुंची शिकायत

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:57 PM (IST)

New York: न्यूयॉर्क के लोंग आइलैंड में रहने वाली डेबोरा “डेबी” स्टीवेंस ने अपने बॉस जैकी ब्रूसिया की जान बचाने के लिए गुर्दा दान कर दिया। यह दान इतना बड़ा था कि इससे जैकी की आनाजानी मुश्किलों से निजात मिली, लेकिन डेबी की खुद की जर्नी आसान नहीं रही। ऑपरेशन के बाद उनकी रिकवरी लंबी और दर्दनाक थी उन्होंने नर्व डैमेज, पाचन समस्याएं और मानसिक तनाव का सामना किया। जब वह अस्पताल से बाहर लौटीं और काम पर वापस जाना चाहा, तो उन्हें करीबच समय लगाने की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा। कहा गया कि "बहुत धीरे ठीक हो रही हैं" और उनकी रिकवरी को कंपनी ने “प्रॉब्लम” माना।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Unknown Facts (@unknownfactsinsta)

अंततः, अटलांटिक ऑटोमोटिव ग्रुप ने डेबी को नौकरी से हटा दिया। कंपनी ने उनका प्रदर्शन मुद्दा बताते हुए बर्खास्तगी की पुष्टि की। डेबी ने इस बर्खास्तगी को असंवैधानिक बताते हुए न्यूयॉर्क स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन में शिकायत दर्ज कराई, जहां उन्होंने यह आरोप लगाया कि यह व्यवहार अमेरिकन डिसेबिलिटीज एक्ट (ADA) का उल्लंघन है। कमीशन ने प्रारंभिक तौर पर उनकी शिकायत में “संभावित कारण (probable cause)” पाया है। इसके साथ ही, डेबी ने फेडरल अदालत में मुकदमा दायर कर यह दावी किया है कि उन्हें उनके जीवीत बलिदान और बाद के रिकवरी समय के लिए गैर-न्यायसंगत तरीके से दंडित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News