ट्रंप ने दिए आदेश, आव्रजन प्रक्रिया के दौरान अवैध प्रवासी परिवारों को रखा जाएं साथ

Friday, Jun 22, 2018 - 10:46 AM (IST)

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विवादास्पद आव्रजन नीति को वापस लेने के बाद आज कहा कि उन्होंने अपने प्रशासन से आव्रजन प्रक्रिया के दौरान अवैध प्रवासी पारिवारों को साथ में रखने के निर्देश दिए हैं।  ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कैबिनेट की बैठक के दौरान कहा कि मैं हेल्थ एंड ह्यूमन र्सिवस (एचएचएस), डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) और डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (डीओजी) को आव्रजन प्रकिया के दौरान अवैध प्रवासी परिवारों को एकसाथ रखने तथा पहले अलग किए गए परिवारों को मिलाने के लिए मिलकर काम करने के निर्देश दे रहा हूं।

उन्होंने कहा कि पकडऩे और छोडऩे की प्रक्रिया की कमियों ’’ का अब वास्तविक हल कांग्रेस को निकालना है जिसने बच्चों की तस्करी को बढ़ावा दिया है।  ट्रंप ने कहा कि उन्हें बच्चों की परवाह नहीं है, उन्हें समस्याओं की परवाह नहीं हैं,वे सिर्फ बाधा खड़ी करते हैं। हमें आव्रजन विधेयक बनाने में सक्षम होना चाहिए जो वाकई में इस समस्या को हल कर सके। यह उसका केवल एक पहलू भर है । यह ज्यादा अहम नहीं , उसका एक छोटा पहलू भर है। राष्ट्रपति ने डेमोक्रेटिक सांसदों से आव्रजन प्रक्रिया का कानूनी समाधान पेश करने को कहा है।      

Isha

Advertising