ऐल्बेनिया के नए राष्ट्रपति बने ईलियर मेटा

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 04:32 PM (IST)

तिरानाःऐल्बेनिया संसद ने शुक्रवार को ईलियर मेटा को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया। उनके पक्ष में 87 वोट जबकि विपक्ष में सिर्फ दो वोट पड़े। समाचार एजैंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मेटा संसद स्पीकर और सोशलिस्ट मूवमेंट फॉर इंटिग्रेशन के प्रमुख हैं। वह 2022 तक राष्ट्रपति पद पर रहेंगे। नए राष्ट्रपति के लिए चौथे दौर के मतदान में मेटा के नाम को मंजूरी ली।

इससे पहले तीन दौर के मतदान नहीं हो पाया था क्योंकि सत्तारूढ़ बहुमत पक्ष की ओर से कोई उम्मीदवार पेश नहीं किया गया। बहुमत पक्ष के प्रतिनिधियों ने पहले तीन सत्रों में कहा कि वे इस प्रक्रिया में विपक्ष के शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। देश के नए राष्ट्रपति के नाम का प्रस्ताव सोशलिस्ट मूवमेंट फॉर इंटेग्रेशन की ओर से दिया गया और उन्हें सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी का सर्वसम्मति से समर्थन मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News