अफगानिस्तान में समावेशी सरकार नहीं बनी तो हो सकता है गृह युद्ध: इमरान खान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 12:09 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को तालिबान से एक समावेशी सरकार बनाने का आह्वान किया और आगाह किया कि ऐसा नहीं होने पर अफगानिस्तान में गृह युद्ध की स्थिति बन सकती है और देश आतंकवादियों के लिए एक ‘‘आदर्श जगह'' बन सकता है। खान ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं को शिक्षा लेने से रोकना गैर इस्लामिक होगा। 

खान ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यदि वे सभी गुटों को शामिल नहीं करेंगे तो देर सबेर उन्हें गृह युद्ध झेलना होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब होगा अस्थिर, अराजक अफगानिस्तान और यह आतंकवादियों के लिए एक आदर्श जगह होगी। यह चिंता का विषय है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News