साल 2024 की आखिरी रात हमास पर पड़ी भारी, इजराइली अटैक में वरिष्ठ कमांडर अब्द अल-हादी सबा भी ढेर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 12:09 PM (IST)

International Desk:  साल 2024 की आखिरी रात हमास पर भारी पड़ी । इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने मंगलवार को घोषणा की कि एक सटीक ड्रोन हमले में हमास के वरिष्ठ कमांडर अब्द अल-हादी सबा को मार गिराया गया है। सबा, 7 अक्तूबर 2023 को किबुत्ज नीर ओज पर हुए बड़े आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। यह हमला दक्षिणी गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया।  सबा हमास की पश्चिमी खान यूनिस बटालियन में नुखबा प्लाटून का कमांडर था। IDF ने इस कार्रवाई को 7 अक्तूबर के आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों को खत्म करने की बड़ी रणनीति का हिस्सा बताया है।

PunjabKesari

IDF और शिन बेट (पड़ी  की सुरक्षा एजेंसी) ने मिलकर गाजा पट्टी में आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। 162वीं 'स्टील' डिवीजन के तहत हालिया अभियानों में 14 आतंकियों को मार गिराया गया, जिनमें से छह ने 7 अक्तूबर के हमले में सक्रिय भूमिका निभाई थी। हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को पड़ी  पर बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसमें 1200 से अधिक लोग मारे गए और 250 से ज्यादा को बंधक बना लिया गया। इनमें से करीब 100 लोग अब भी कैद में हैं, और कई के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ेंः- ब्रिटेन की अपने नागरिकों को कड़ी चेतावनी - भारत सैटेलाइट फोन  न लेकर जाएं  वर्ना...
 

पड़ी  ने हमास के हमलों के जवाब में गाजा पर व्यापक सैन्य अभियान चलाया, जिसमें अब तक 45,000 से अधिक फलस्तीनी नागरिक हताहत हो चुके हैं। इन हमलों ने मानवीय संकट को गहरा कर दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष विराम की मांग बढ़ रही है। पड़ी को अब कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यमन के हूती विद्रोही और लेबनान के हिजबुल्ला ने भी इस्राइल पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। इससे इस्राइल को एक बहुस्तरीय युद्ध की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News