इक्वाडोर के तीन अपहृत मीडियार्किमयों के शवों की  हुई पहचान

Tuesday, Jun 26, 2018 - 02:18 PM (IST)

बोगोटाः कोलम्बिया के अधिकारियों ने इक्वाडोर के दो पत्रकारों और उनके ड्राइवर के शवों की पहचान कर ली है। अधिकारियों ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि तीनों का खतरनाक सीमावर्ती क्षेत्र में रिपोॢटंग के दौरान अपहरण कर लिया गया था।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में बरामद तीन शवों की पहचान पत्रकार और उनके ड्राइवर के रूप में की गई है। ये लोग तीन महीने पहले लापता हो गए थे।

इक्वाडोरियन समाचार - पत्र अल कॉर्मिसयो के कर्मचारी कोलंबिया - इक्वाडोर सीमा के पास नशीली दवाओं से जुड़ी ङ्क्षहसा की बढ़ती घटनाओं पर खोजी पत्रकारिता कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया रिवॉल्यूशनरी आम्र्ड फोर्सेज ऑफ कोलम्बिया के एक असंतुष्ट समूह ने 26 मार्च को तीनों का अपहरण कर लिया था और बाद में उन्हें मार डाला। मृतकों की पहचान पत्रकार जेवियर ओर्टेगा , फोटोग्राफर पॉल रीवस और ड्राइवर एफ्रेन सेगारा के रूप में हुई है। शवों को इक्वाडोर के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

Isha

Advertising