Video: चीन में एक घर बन गया 'आइस वंडरलैंड', देखने के लिए लग रही भीड़

Thursday, Dec 28, 2017 - 03:51 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन के एक अपार्टमेंट में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल चीन के एक घर का पाइप लाइन काफी दिनों से लीक हो रहा था जो धीरे-धीरे वॉटरफॉल में बदल गया। 

चीन की पीपुल डेली चाइना ने फेसबुक पर इसे पोस्ट किया। वीडियो के मुताबिक, बिल्डिंग के अंदर अक्टूबर से पानी लीक हो रहा था लेकिन लोगों ने इस पर ध्यान तब दिया जब पानी जम गया। वीडियो में दिख रहा है कि झरना इमारत की खिड़की या बालकनी से शुरू हो रहा है और जमीन तक पहुंच रहा है। झरना पूरी तरह से जमा हुआ है। इसे देखने वाले स्थानीय लोगों के लिए यह 'आइस वंडरलैंड' आश्चर्य बना हुआ है।

Advertising