यूक्रेन विमान हादसे की जांच में मदद को तैयार: ICAO

Thursday, Jan 09, 2020 - 10:51 AM (IST)

टोरंटो:  अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO ) यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान 752 की दुर्घटना की जांच में सहायता के लिए तैयार है। बयान के अनुसार, ‘‘ICAO दुर्घटना से संबंधित देशों के संपर्क में है और अगर उन्हें कहा जाता है तो वह जांच में मदद के लिए तैयार है। उनकी अगुवाई में जांच के परिणाम आने तक दुर्घटना के संभावित कारणों के बारे में कयास लगाने से बचा जा सकेगा।''

 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि दुर्घटना के कारणों के बारे में संभावित कयास लगाना जल्दबाजी होगी। उल्लेखनीय है कि ईरान के इमाम खुमैनई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बुधवार सुबह यूक्रेन का बोइंग 737-800 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 176 लोग मौत हो गयी थी। विमान यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए उड़ान पर था। दुर्घटना में मारे गये अधिकतर यात्री ईरान और कनाडा के नागरिक थे।  

Tanuja

Advertising