डॉलर में मजबूती से ''खुश'' नहीं हूं: ट्रंप

Thursday, Aug 08, 2019 - 11:01 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अमेरिकी डॉलर में मजबूती से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिकी कंपनियों का विनिर्माण प्रभावित हो रहा है। ट्रंप ने देश में कर्ज महंगा होने के लिए एक बार फिर फेडरल रिजर्व को जिम्मेदार ठहराया है।

ट्रंप ने ट्वीट में कहा कि अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर डॉलर अमेरिकी कंपनियों को बाजार प्रतिस्पर्धा में मदद करेगा। ट्रंप ने कहा कि अगर कोई सोचता है कि राष्ट्रपति के रूप में , मैं डॉलर में मजबूती से बहुत खुश होऊंगा। तो ऐसा नहीं है !"  

Pardeep

Advertising