कैरेबियन में मैथ्यू तूफान ने दी दस्तक

Saturday, Oct 01, 2016 - 01:29 PM (IST)

किंगस्टन: कैरेबियन सागर को पार करते-करते तूफान मैथ्यू श्रेणी 5 का शक्तिशाली तूफान हो गया है जो कुछ ही दिन में जमैका पर अपना तेज असर डाल सकता है।   


अमरीकी राष्ट्रीय तूफान केन्द्र ने 2007 में आए फेलिक्स के बाद इसे अटलांटिक क्षेत्र का सबसे शक्तिशाली तूफान बताया है। इस तूफान के सोमवार तक जमैका पहुंच जाने की आशंका है। राष्ट्रीय मौसम सेवा के निदेशक इवान थॉम्पसन ने बताया कि तूफान का पहला प्रभाव आज ही देखने को मिल सकता है।थॉम्पसन ने बताया,‘‘हम लोग इसे गंभीर मान रहे हैं।’’उन्होंने कहा,‘‘हमने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।’’जमैका ने अपने राष्ट्रीय आपदा अभियान केन्द्र को सक्रिय कर दिया है और प्रधानमंत्री एंड्रू होलनेसा ने तूफान की तैयारियों पर चर्चा के लिए ससंद की एक आपात बैठक बुलाई है। लोग दुकानों से खरीददारी कर रहे हैं क्योंकि वे आवश्यक सामग्रियों का भंडार रखना चाहते हैं।
 

Advertising