अमरीका: झील से बचाई गई भारतीय छात्रा की मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 03:22 PM (IST)

ह्यूस्टन: अमरीका में चक्रवात से प्रभावित टेक्सास की एक झील से निकाली गई 25 साल की भारतीय छात्रा की यहां अस्पताल में मौत हो गई। उसे लेक ब्रायन से भारतीय छात्र निखिल भाटिया के साथ नाजुक हालत में बाहर निकाला गया था। वह दोनों पिछले शनिवार को वहां तैरने गए थे।


जानकारी मुताबिक, शालिनी सिंह टेक्सास एएंडएम यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही थी। निखिल की मौत 30 अगस्त को अस्पताल में हो गई थी। जबकि शालिनी की स्थिति नाजुक बनी हुई थी और बीती रात उसे मृत घोषित किया गया। दिल्ली की रहने वाली शालिनी ग्रेटर नोएडा के आईटीएस डेंटल कॉलेज से डेंटल सर्जरी में डिग्री हासिल करने के बाद पिछले महीने ही यहां 2 साल के मास्टर प्रोग्राम की पढ़ाई करने आई थीं। 


वाणिज्य दूतावास के सूत्रों के अनुसार, शालिनी का छोटा भाई और उसके मामा दिल्ली से 30 अगस्त को अमरीका आए थे और उसके अंतिम समय में उसके साथ थे।शालिनी का अंतिम संस्कार अगले सप्ताह मंगलवार या बुधवार को किया जाएगा। उसके कुछ दोस्तों और चश्मदीदों के मुताबिक, शालिनी और भाटिया जब झील में तैर रहे थे तब अचानक पानी की एक बड़ी लहर आई और वह दोनों गहरे पानी में चले गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News