बंदर को चुकानी पड़ी भूख की कीमत, फोटोज़ वायरल

Sunday, May 07, 2017 - 12:03 PM (IST)

मुंबईः इंसान अपनी जरुरत को समझते हुए अपने हर काम को कर लेता है लेकिन जानवर जिसे अपनी भूख प्यास मिटाने के लिए प्राकृति का सहारा लेना पड़ता हैं।
लेकिन मुंबई में एक बंदर को अपनी भूख मिटाने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। क्रूरता का यह मामला तब सामने आया जब कुछ लोगों ने बेजुबान जानवर पर अत्याचार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं ।

मुंबई  में एक बंदर काफी दिनों से लोगों के घरों व दुकानों से चीजे उठाकर ले जाता था। जिससे दुकानदार काफी परेशान रहते। बंदर हर दिन आता और कुछ न कुछ ले जाता, जिससे परेशान होकर दुकानदारों ने बंदर को पड़कने के लिए एक तरकीब अपनाई और बंदर को पकड़ लिया। लोगों ने बंदर के गले और हाथ पैर को रस्सी से जकड़ कर बांध दिया ।

बंदर को देखने के लिए कई लोग इकठ्ठे हो गए। बंदर दर्द से तड़पता रहा लेकिन किसी को भी उस बेजुबान पर तरस नहीं आया। लोगों ने कई घंटों तक बंदर को बांधे रखा और बाद में वन विभाग अधिकारी बंदर को पकड़कर ले गई और उसे जंगल में छोड़ दिया। हालांकि, ये मामला कुछ दिन पहले का है, जिसकी तस्वीर एक बार फिर इंटरनेंट पर वायरल हो रही है।  

Advertising