कैमरावुमैन ने शरणार्थी बच्चे से की घटिया हरकत, मिली ये सजा

Saturday, Jan 14, 2017 - 05:00 PM (IST)

सीरियाः हंगरी-सर्बियाई सीमा पर एक अजीब सी घटना देखने को मिली जिसमें एक हंगरी की कैमरावुमैन ने सीरियाई शरणार्थियों में से एक बच्ची को पैरों से मारा।
दरअसल  हंगरी-सर्बियाई सीमा पर सीरियाई शरणार्थी (रिफ्यूजी) बॉर्डर को क्रॉस कर रहे थे । उसी वक्त जब पुलिस ने लोगों को इसकी अनुमति दे दी तो लोग दौड़ने लगे जिस क्रम में कैमरावुमैन ने एक बच्ची को अपने पैरों से लात मार दी।  इस हरकत को अन्य चैनल वालों ने भी रिकॉर्ड कर लिया जिसके बाद उस महिला को कोर्ट में दोषी ठहराते हुए 3 साल के लिए परिवीक्षा पर रखा गया है।

 

सितंबर 2015 में पेट्रा लैस्ज़लो नाम की कैमरावुमैन सीरियाई बॉर्डर पर शरणार्थियों को फिल्माने गई थी। वहां कैमरावुमैन एक सीरियाई पिता जो अपने रोते हुए बच्चे को फिल्मा रही थी। इतने में पुलिस ने सभी शरणार्थियों को बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति दे दी जिसके बाद लोगों की भीड़ बटर्डर पार करने के लिए दौड़ लगाने लगी। इसी बीच कैमरावुमैन को कुछ लोग धक्का देकर भागने लगे और फिर एक शरणार्थी बच्ची भी भागते हुए आई और फिर लैस्ज़लो ने उसे अपने पैरों से लात मार दी।

 

Advertising