कराची की सड़कों पर पड़े आवारा कुत्तों के शव, जानें क्या है वजह

Friday, Aug 05, 2016 - 06:05 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कराची शहर में 700 से अधिक आवारा कुत्तों को गत 2 दिन में जहर देकर मार डाला गया और जगह-जगह उनके शव सडक़ों पर पड़े हैं। स्थानीय मीडिया ने कराची निगम निगम के प्रवक्ता सत्तार जावेद के हवाले से कहा, कम से कम 700 कुत्तों को कराची के दक्षिणी इलाके में स्थित दो जगहों पर गत दो दिन में मारा गया । 

अधिकारियों के मुताबिक इस सप्ताह आवारा कुत्तों से छुटकारा पाने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत पूरे शहर में हजारों कुत्तों को मारा गया। उनके पास अब तक यह आंकड़ा नहीं हैं कि इस अभियान के तहत कुल कितने कुत्ते मारे गए । मुर्गे के मांस में जहर की गोली देकर कुत्तों के मारे जाने के खिलाफ पाकिस्तान के पशु अधिकार कार्यकर्त्ता काफी हंगामा मचा रहे हैं लेकिन प्रशासन का कहना है कि आवारा कुत्तों के बढ़ते झुंड से शहर के निवासियों को खतरा है। 

Advertising