पाक की एक और भयावह तस्वीर- कचरे में मिले सैंकड़ों नवजात बच्चियों के शव

Wednesday, May 02, 2018 - 09:19 AM (IST)

इस्लामाबादः लड़कियों के जन्म को लेकर केवल भारत में ही नहीं बल्कि कई एशियाई  देशों में स्थिति  बेहद खराब व चिंताजनक है। पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी एक एेसी घटना सामने आई है जिसने पाक में लड़कियों की सामाजिक स्थिति की भयावह तस्वीर पेश की है। पाकिस्तान में पिछले एक साल में कचरे के ढेर से सैंकड़ों नवजात बच्चियों के शव बरामद किए गए हैं।  हैरानीजनक बात यह भी है कि पाक के कराची शहर में कचरे में 345 नवजातों के शव मिले जिनमें से 99 प्रतिशत लड़कियों के हैं।

मीडिया  रिपोर्ट के मुताबिक, पाए गए नवजातों के शव में एक ऐसा शव भी था जिसका गला रेता हुआ था, तो दूसरा कुचला हुआ था। दरअसल, बच्ची के जन्म के बाद उसे मस्जिद की सीढ़ियों पर छोड़ दिया गया था और मौलवी ने उसे अवैध संतान समझ कर पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। पाकिस्तान में शिशु हत्या अपराध है और गरीबी तथा अशिक्षा इसकी वजह है। हालांकि, कराची स्थित ईदी सेंटर चैरिटी के अनवर काजमी बताते हैं कि ज्यादा नवजातों की मौत की वजह शादी से पहले बच्चे का जन्म है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में पैदा हुई बच्ची सामाजिक कलंक के कारण मार दी जाती है जबकि ऐसे परिवारों द्वारा लड़के को नहीं मारा जाता। 
 

Tanuja

Advertising