चीन में मानवाधिकार के लिए लड़ने वाले वकीलों की पिटाईः रिपोर्ट

Thursday, Feb 16, 2017 - 02:50 PM (IST)

बीजिंग:मानवाधिकार कार्यकर्ताओं एवं चीन की कम्युनिस्ट सरकार द्वारा लक्षित असंतुष्टों का बचाव करने वाले वकील अब तेजी से खुद ही राजनीतिक मुकदमों, हिंसा और दमन के अन्य मामलों में फंस गए हैं।   

आज यहां जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के अंदर और बाहर काम करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह ने पिछले साल छह एेसे मौकों की आेर ध्यान दिलाया है जब वादियों, पुलिस अधिकारियों या हमलावरों ने वकीलों के साथ मारपीट की।ये हमलावर कथित तौर पर अधिकारियों द्वारा भेजे बताए जाते हैं।रिपोर्ट में पाया गया है कि एक दर्जन से अधिक मामलों में बंदियों पर अपने ही वकीलों पर हमला करने के लिए और सरकारी अधिवक्ताओं को स्वीकार करने का दबाव डाला गया।

मानवाधिकार नेटवर्क के शोधार्थी फ्रांसिस ईव ने बताया,‘‘सरकार यह दिखाने का प्रयास कर रही है कि वह कानून के शासन से बंधे हैं।वास्तव में यह सिर्फ दमनकारी उपायों को वैध करने का प्रयास है।’’चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यकाल के दौरान,चीन में व्यापक रूप से स्वतंत्र संगठनों और असंतुष्टों को दबा दिया गया और साथ ही लोगों का बचाव करने वाले वकीलों को सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पकड़ा गया।रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 से अभी तक देश की सुरक्षा के खिलाफ काम करने अथवा अन्य अपराधों के लिए कुल 22 लोगों को दोषी पाया गया है।इसमें से 16 व्यक्तियों को पिछले साल ही दोषी ठहराया गया था।असंतुष्ट वकीलों के खिलाफ चल रहे अभियान में दर्जनों वकीलों से सवाल पूछे गए अथवा उन्हें हिरासत में लिया गया।वकीलों के खिलाफ यह अभियान जुलाई 2015 में शुरू किया गया था और इसमें 709 वकीलों पर कार्रवाई की मांग की गई थी। 

Advertising