चीन ने HRW प्रमुख को हांगकांग में प्रवेश से रोका, बताया कारण

Monday, Jan 13, 2020 - 04:30 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने मानवाधिकार संगठन ‘ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW)' के प्रमुख को हांगकांग में प्रवेश नहीं देने के अपने फैसले का सोमवार को बचाव करते हुए कहा कि इस अर्द्ध स्वायत्त शहर में राजनीतिक असंतोष के लिए गैर सरकारी संगठन जिम्मेदार हैं और उन्हें इसकी उचित कीमत चुकानी चाहिए। न्यूयॉर्क के इस समूह के प्रमुख केनेथ रोथ को इस हफ्ते हांगकांग में एक संवाददाता सम्मेलन करना था जिसमें वह समूह के वैश्विक सर्वे के बारे में बताने वाले थे।

 

रोथ ने बताया कि रविवार को अधिकारियों ने उन्हें शहर के हवाईअड्डे से लौटा दिया। हांगकांग के लोकतंत्र के पक्ष में जारी अभियान को समर्थन देने वाले अमेरिकी विधेयक के पारित होने के बदले में चीन ने पिछले महीने एचआरडब्ल्यू समेत अमेरिकी गैर सरकारी संगठनों पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘किसी को प्रवेश करने की इजाजत देना या नहीं देना चीन का संप्रभु अधिकार है।''

 

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे कई तथ्य और सबूत हैं जो बताते हैं कि संबद्ध एनजीओ ने विविध साधनों से चीन विरोधी चरमपंथियों का समर्थन किया, कट्टरपंथ, हिंसक तथा आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए बढ़ावा दिया तथा हांगकांग में स्वतंत्रता के नाम पर अलगाववादी गतिविधियों को भड़काया।''  

Tanuja

Advertising