PHOTOS: दुनिया की ''सबसे बदसूरत'' महिला का टाइटल मिलने के बाद इस महिला ने किया कुछ एेसा

Friday, Sep 09, 2016 - 04:53 PM (IST)

ऑस्टिन: दुनिया में कई एेसे लोग हैं जो एेसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होते हैं जिसके कारण उन्हें लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं । कई लोग हिम्मत करके आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं । एेसी ही एक कहानी इस लड़की की है जिसे दुनिया की सबसे बदसूरत महिला का टाइटल मिलने के बाद उसकी पूरी लाइफ ही बदल गई। 


एक वीडियो ने बदल दी इस महिला की जिंदगी

दरअसल लिजी नाम की लड़की ने अपनी लाइफ की परेशानियों से घबराने की बजाय उनका सामना किया । लिजी बताती हैं कि शुरू में उसकी जिंदगी में इतनी परेशानियां नहीं थी,लेकिन17 साल की उम्र में जब उन्होंने यू-ट्यूब पर 'द वर्ल्ड्स अगलिएस्ट वूमेन'(दुनिया की सबसे बदसूरत महिला)के टाइटल वाला अपना वीडियो देखा, तो उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई । उस वीडियो पर लोगों द्वारा दिए गए कमेंट और भी परेशान करने वाले थे। यहां तक की लोगों ने मुझे खुद को खत्म करने की बात तक कह दी थी । लिजी कहती हैं कि मैंने खुद को खत्म करने की बजाय खुद को खुश रखने की कोशिश की और इसी चेहरे के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया । 

डॉक्युमेंट्री लांच करने का फैसला
लिजी ने उन लोगों के लिए एक डॉक्युमेंट्री लांच करने का फैसला किया जो लोगों के तानों का शिकार होते हैं और उन्हें समझाने की कोशिश की उन्हें घबराना नहीं चाहिए। लिजी ने लोगों के तानों के बाद अपनी डॉक्युमेंट्री फिल्म लांच की और उसकी जिंदगी पर बनी डॉक्युमेंट्री 'ए ब्रेव हार्ट : द लिजी वेलासक्वेज' शुक्रवार को अॉस्ट्रेलिया में रिलीज हुई । ये डॉक्यूमेंट्री सामाजिक उत्पीड़न से जूझती लिजी के संघर्ष की कहानी है, जो आज लोगों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं।

neonatal progeroid syndrome से हैं पीड़ित 
बता दें लिजी(26)neonatal progeroid syndrome से पीड़ित है। इस बीमारी का असर उसके चेहरे, मांसपेशियों , मस्तिष्क, हृदय, आंख, और हड्डियों पर पड़ा जिसके चलते वो उम्र से पहले ही बढ़ी दिखाई देने लगी और उनका वजन बढ़ना बंद हो गया और वे अपनी उम्र से पहले ही बढ़ी दिखाई देने लगी। इसके चलते उन्हें तमाम उत्पीड़नों और लोगों के तानों का सामना करना पड़ा। लिजी ने इस बात का एहसास किया कि ये सिंड्रोम कोई परेशानी नहीं, बल्कि ईश्वर की ओर से मिली दुआ है, जिसके जरिए उन्हें खुद को बेहतर करने और लोगों को प्रभावित करने का मौका मिला है।

 

 

 

Advertising