यमन के मारिब में हूती विद्रोहियों ने दागी मिसाइलें, आठ लोगों की मौत

Friday, Jun 11, 2021 - 03:41 AM (IST)

सनाः यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने मारिब में बृहस्पतिवार को मिसाइलें दागीं, जिससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 27 लोग घायल हो गए। यमन की सरकारी संवाद समिति ‘सबा' ने बताया कि बृहस्पतिवार को मारिब में एक मस्जिद और एक महिला कारागार को निशाना बनाया गया। 

हूती विद्रोहियों ने चार बैलिस्टिक मिसाइल दागीं और ड्रोन की मदद से विस्फोटक गिराए। यह मारिब में हूती विद्रोहियों का एक सप्ताह में दूसरा हमला है। इससे पहले हूती विद्रोहियों द्वारा गत शनिवार को सरकार के अधिकार क्षेत्र वाले शहर मारिब को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले में पांच वर्षीय एक बच्ची समेत कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई थी। 

Pardeep

Advertising