अमरीकी संसद की समिति ने मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का विधेयक रखा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 12:52 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी संसद की एक समिति ने अमरीका-मैक्सिको सीमा पर दीवार का निर्माण शुरू करने का विधेयक रखा है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान यह दीवार बनाने का वादा किया था।

सदन की अनुमोदन समिति के इस कदम पर ट्रंप प्रशासन और उसके सहयोगियों का डैमोक्रेट्स से फिर से टकराव हुआ जो दीवार बनाने का विरोध कर रहे हैं तथा इसके लिए वित्त पोषण की राह में बाधा डाल रहे हैं। गत वर्ष चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने कहा था कि मैक्सिको इस दीवार के लिए राशि देगा लेकिन वह इसके लिए कभी एक गंभीर योजना लेकर नहीं आए। इसके बजाय दीवार के लिए 1.6 अरब डॉलर की एकमुश्त राशि सरकार के करीब 20 हजार अरब के कर्ज पर और बोझ बढ़ाएगी। इस विधेयक को सदन में रखे जाने के तुरंत बाद डैमोक्रेट्स ने तुरंत ही इसके खिलाफ लड़ने का संकेत दिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News