अमरीकी प्रतिनिधि सभा ने उ. कोरिया के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों को मजूरी दी

Friday, May 05, 2017 - 04:44 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी प्रतिनिधि सभा ने उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को कड़ा करने संबंधी एक विधेयक को मंजूरी दे दी है और इन प्रतिबंधों के तहत जहाजरानी उद्योग और कंपनियों को निशाना बनाया गया है।  


प्रतिनिधि सभा में कल हुए मतदान में 419 सांसदों ने प्रतिबंध कड़े करने के पक्ष मतदान किया जबकि इसके विरोध में केवल एक ही वोट पडा। उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध कड़े करने के समर्थन में सांसदों ने कहा कि इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य उत्तर कोरिया के लगातार परमाणु और मिसाइल परीक्षण के बाद पूरे विश्व में उत्पन्न तनाव के बीच इस देश को कड़ा संदेश देना है।  


उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम की वजह से पहले से ही कड़े अमरीकी प्रतिबंध झेल रहा है लेकिन हाल के दिनों में अमरीका की ओर से चेतावनी के बावजूद भी यह लगातर मिसाइल परीक्षण कर रहा है जिससे दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। 

Advertising